बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर हो रही नई व्यवस्था, वरिष्ठ व दिव्यांगजनों को मिलेगी राहत

Buxar News: दिव्यांगों की सुविधा के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की जा रही है. बक्सर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए एक आधुनिक रैंप का निर्माण किया जा रहा है. इसका कार्य तेजी से जारी है.

By Rani Thakur | July 14, 2025 1:05 PM

Buxar News: दिव्यांगों की सुविधा के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की जा रही है. बक्सर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए एक आधुनिक रैंप का निर्माण किया जा रहा है. इसका कार्य तेजी से जारी है. इस रैंप के निर्माण से स्टेशन पर आने-जाने वाले विशेषकर शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों और बुजुर्गों के लिए आवागमन आसान और सुरक्षित हो जाएगा.

रेलवे की विशेष पहल

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा किए जा रहे इस पहल का मुख्य उद्देश्य सभी प्लेटफॉर्मों पर आसान पहुंच सुनिश्चित करना है. अभी स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में दिव्यांगजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह विशेष पहल की है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पूरा हुआ फाउंडेशन का काम

बता दें कि रैंप की डिजाइन ऐसी की जा रही है कि यह व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं और चलने-फिरने में कठिनाई महसूस करने वालों के लिए भी पूरी तरह से आरामदायक हो. स्टेशन पर चल रहे इस कार्य के तहत प्लेटफॉर्म तीन के बाहरी हिस्से में फाउंडेशन का काम पूरा हो गया है. वहीं दूसरी ओर प्लेटफॉर्म एक के बाहर और रेल अस्पताल के सामने नींव खोदाई का काम जारी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar New Bridge: इस नदी पर बनेगा 50 गांवों को जोड़ने वाला समदा पुल, 17 करोड़ की लागत से होगा निर्माण