buxar news : डुमरांव शहर में अतिक्रमण पर चला नप का बुलडोजर
buxar news : डुमरांव के साथ ही भोजपुर में भी अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई
buxar news : डुमरांव. डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार से नगर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. सप्ताह में तीन दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. मालूम हो कि लंबे समय से डुमरांव शहर जाम से कराह रहा है. नगर परिषद कार्यालय से लेकर ट्रेनिंग स्कूल तक प्रतिदिन भयंकर रूप से जाम लगता है, जिससे यातायात प्रभावित हो जाता है. जैसे ही कोई बड़ा वाहन शहर में प्रवेश करता है, घंटों-घंटों तक जाम लग जाता है. इसका मुख्य कारण है कि दुकानों के आगे शेड, बोर्ड, सीढ़ी के साथ रोड के किनारे अवैध ढंग से ठेला, खोमचा लगाने के कारण हर समय जाम लगा रहता है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दूबे ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी जगहों पर सोमवार से अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. नगर परिषद द्वारा इसके लिए सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार को अभियान चलाकर डुमरांव को अतिक्रमण मुक्त करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा भयावह स्थिति इन दिनों राज गोला रोड का है. सबसे पहले इसको साफ कराया जायेगा. इसके बाद मेन रोड को भी अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. इओ ने कहा कि इसके अलावा हर चौक-चौराहे, स्टेशन, पुराना भोजपुर, नया भोजपुर सहित अन्य इलाकों को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इस अभियान से अतिक्रमणकारियों के बीच दहशत कायम है. अनेक दुकानों का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि पर बना लिया गया है. कुछ दुकानों के शेड सड़क पर ही लगा है. इससे पैदल चलने वाले खासे परेशान हैं. वेंडर भी अतिक्रमण करने में पीछे नहीं हैं. फल, सब्जी, फास्ट फूड विक्रेता तीन से चार फुट तक ठेला लगाकर अतिक्रमण किये रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
