Buxar News: जलापूर्ति पाइपलाइन में प्रेशर नहीं रहने से दो घंटे में भरती है बाल्टी
मौसम की तल्खी बढ़ने लगी है. जिसके कारण लोगों को पानी की जरूरतें भी अपेक्षाकृत बढ़ने लगे है.
बक्सर
मौसम की तल्खी बढ़ने लगी है. जिसके कारण लोगों को पानी की जरूरतें भी अपेक्षाकृत बढ़ने लगे है. इस बीच नगर के लोगों को टंकी से शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से परेशानी कायम होने लगी है. नगर के एक बड़ी आबादी को शुद्ध पेयजल का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर के पुराना बस स्टैंड व किला मैदान में बने पानी टंकी से चरित्रवन से सिद्धनाथ घाट तक के करीब 20 हजार की आबादी जुड़ी हुई है. जहां के लोगों को पर्याप्त जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्वाधिक परेशानी गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है. सरकार से मिलने वाले सप्लाई के टंकी के पानी के अलावे कोई अन्य साधन कुछ सीमित लोगों को छोड़कर अन्य लोगों के पास नहीं है. जिसके कारण उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. गोला बाजार मुहल्ला में दो चापाकल भी लगा है. एक पुराना थाना के पास तथा दूसरा अस्कामिनी माई के मंदिर के पास लगा है. जिसमें थाना के पास लगा चापाकल महीनों से खराब हैै. वहीं अस्कामिनी माई मंदिर के पास लगा चापाकल से थोड़ी मात्रा में पानी निकल रहा है. जो मुहल्ले के लोगों का प्यास बुझाने व जरूरतों को पूरा करने में अक्षम है. घरों के नलों तक नहीं पहुंच पा रहा पानी : किला मैदान स्थित पानी टंकी से नगर के 20 हजार से ज्यादा की आबादी को शुद्ध पानी मुहैया कराने की सुविधा है. इसको लेकर घरों में लगा पानी की टोंटी पिछले लंबे अरसे से पानी का बाट जोह रहा है. टोंटी से धागा की तरह पानी का पतला धारा निकलता है. जिससे जरूरतों के अनुसार लोगों को पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों के बीच पानी को लेकर परेशानी कायम हो गई है. नल से पानी निकलने की बजाय केवल टपकता है. जिससे दो घंटा के दौरान एक बाल्टी पानी नहीं मिल पा रहा है. मोटर में है तकनीकी गड़बडीपंप संचालक की मानें तो पंप लगातार गर्म होने के कारण रोक रोक कर चलाया जा रहा है. पानी टंकी को भरने में पंप से 6 घंटा लगता है. जिसके कारण पंप गर्म हो जाता है. पंप के गर्म होने के कारण लगातार चलाना कठिन होगा. गर्म होकर जलने की संभावना है. इसको देखते हुए एक बेला सुबह में ही पानी लोगों को पिछले कुछ दिनों से उपलब्द्ध कराया जा रहा है. वहीं कमलेश्वर प्रसाद कार्यपालक अभियंता वुडको ने कहा कुछ समय पहले मोटर की मरम्मती का कार्य कराया गया है. फिलहाल पंप के सुचारू होने की सूचना है. यदि शिकायत है तो संबंधित एजेंसी से बात किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
