Buxar News: गैस की पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गयी सड़क बनी जानलेवा
शहर के कई मुहल्लों में गैस का पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गयी सड़क जानलेवा साबित हो रही है. सड़क के किनारे खोदे गए गढ्ढे से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
बक्सर
. शहर के कई मुहल्लों में गैस का पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गयी सड़क जानलेवा साबित हो रही है. सड़क के किनारे खोदे गए गढ्ढे से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वार्ड नंबर 13 के मुसाफिरगंज और ज्योति चौक से खलासी मुहल्ला जाने वाली सड़क के किनारे खुदायी कर दी गयी है. जिस कारण आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. मुसाफिरगंज सड़कों के किनारे खोदी गयी सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. वही कोइपुरवा में सड़क किनारे गढ्ढा खोज दिये जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. खोदे गये सड़क के कारण मार्ग अवरुद्ध् हो गया है. आसपास के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. कारण तोड़े गये सड़क का मलबा सड़क के बीचोंबीच फैला है. जिस पर चलना मुश्किल है. पांडेयपेट्टी में भी सड़क किनारे गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है. इसे लेकर मुसाफिरगंज निवासी निसार अहमद ने लोक शिकायत निवारण में परिवाद दायर कर दिया है. जिसकी सुनवाई 13 मार्च को है. निसार अहमद का कहना है कि सड़क तोड़ने के दौरान गढ्ढा की खुदाई करने वाले उचित जवाब नहीं दे पा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
