Bihar Train: अब बक्सर तक जाएगी यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, इन राज्यों तक सफर होगा आसान

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बक्सर के लिए एक बड़ी सौगात दी है. इस कड़ी में पटना-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22843/22844) का विस्तार अब बक्सर स्टेशन तक कर दिया गया है.

By Rani Thakur | October 3, 2025 8:26 AM

Bihar Train: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बक्सर के लिए एक बड़ी सौगात दी है. इस कड़ी में पटना-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22843/22844) का विस्तार अब बक्सर स्टेशन तक कर दिया गया है. इस संबंध में बोर्ड से आधिकारिक स्वीकृति मिल चुकी है. बहुत ही जल्द बक्सर से ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा.

लंबे समय से थी मांग

इसकी जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. बक्सर के लोगों के लिए उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है. लंबे प्रयास के बाद बक्सर से बिलासपुर के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा शुरू होने वाली है.

इन जिले के लोगों को मिलेगी राहत

पूर्व मंत्री के अनुसार, इस विस्तार से न सिर्फ बक्सर बल्कि आसपास के जिले जैसे बलिया, गाजीपुर और सासाराम के यात्रियों को भी फायदा होगा. उन्हें अब छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड जाने के लिए पटना जाकर ट्रेन पकड़ने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. यह सीधी सेवा मुख्य रूप से व्यापार, रोजगार और शिक्षा से जुड़े यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पटना से बिलासपुर तक थी सेवा

बता दें कि पहले यह ट्रेन पटना से बिलासपुर तक चलती थी. बक्सर से परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों का समय और खर्च दोनों की बचत होगी. इससे छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के कई प्रमुख शहरों तक रेल संपर्क और भी सुलभ होगा. भारतीय रेलवे के इस फैसले से क्षेत्र में खुशी है. रेलने के इस फैसले को विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. बता दें कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इससे पहले भी कई ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: हाईटेक होंगे बिहार के इतने सरकारी स्कूल, 5 हजार कैमरों के साथ बढ़ेंगी और भी कई सुविधाएं