बार और बेंच ने मनाया होली मिलन समारोह

व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बुधवार को जमकर होली का जश्न मनाया गया.

By AMLESH PRASAD | March 12, 2025 10:22 PM

बक्सर.

व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बुधवार को जमकर होली का जश्न मनाया गया. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर तथा गले मिलकर होली का पर्व मनाया. साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया. न्यायालय परिसर के बरामदे में रंगों के पर्व पर होली खेलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बुधवार को न्यायालय का अंतिम कार्य दिवस रहा. न्यायालय में गुरुवार से चार दिन तक अवकाश रहेगा. आगामी सोमवार यानि 17 मार्च को न्यायालय खुलेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुसार होली रंगों के साथ हर्षोल्लास का पर्व है. इसे वसन्तोत्सव भी कहा जाता है. यह आपसी भाईचारे, प्रेम एवं सौहार्द का अनूठा पर्व है. इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर अपनी खुशियां साझा करते हैं. सभी अधिवक्ताओं ने कहा कि यादगार पल है बार और बेंच एक साथ होली मिलन समारोह मनाये जाने पर जिला जज हर्षित सिंह को हार्दिक बधाई दी. कार्यक्रम में जिला अपर सत्र न्यायाधीश देवराज, राकेश कुमार राकेश, रघुवीर प्रसाद, प्रेम चंद वर्मा, अजित कुमार शर्मा, सीजीएम देवेश कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव विन्देश्वर पान्डेय, नंद गोपाल, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, सरोज उपाध्याय, कृपा शंकर राय, गणेश ठाकुर, शेषनाथ सिंह समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे. फर्जीवाड़ा कर बना दिया आधार कार्डबक्सर. एक महिला द्वारा जाली पेपर के आधार पर उसके नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला उजागर किया गया है. इस मामले में यूपी के मऊ जिला की रहने वाले नासरीन खातून द्वारा टाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमें कैमूर जिला के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत बड्ढा निवासी अनिल कुमार राम उर्फ अनिल प्रधान को नामजद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है