मुख्यमंत्री के शिलान्यास के तेरह माह बाद भी नहीं शुरु हुआ आठ करोड़ की लागत से बनने वाले अनुमंडल कार्यालय भवन निर्माण का काम

22 फरवरी 20224 को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदर अनुमंडलीय कार्यालय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. मगर 13 माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक भवन निर्माण का कार्य शुरु नहीं हुआ. 22 फरवरी 20224 को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदर अनुमंडलीय कार्यालय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. मगर 13 माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक भवन निर्माण का कार्य शुरु नहीं हुआ.

By AMLESH PRASAD | April 16, 2025 9:38 PM

बक्सर. 22 फरवरी 20224 को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदर अनुमंडलीय कार्यालय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. मगर 13 माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक भवन निर्माण का कार्य शुरु नहीं हुआ. जबकि निर्माण कार्य के लिए आठ करोड़ 10 लाख 38 हजार रुपये का टेंडर भी निकाला जा चुका है. निर्माण एजेंसी भवन निर्माण विभाग ने आदित्य कंट्रक्शन को टेंडर भी कर दिया है. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शीघ्र ही काम शुरु होने वाला है. निर्माण कार्य को लेकर कुछ अड़चने थी जिसे दूर कर लिया गया है. खंडहर में तब्दील अनुमंडलीय कार्यालय की जमीन पर बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर जी प्लस थ्री सिस्टम से नये भवन का निर्माण किया जाना है. गौरतलब है कि आजादी से पहले के भवन में चलता है अनुमंडल कार्यालय. कार्यालय की तिजोरी बताता है कि यह भवन आजादी के पहले का है. इस कार्यालय में अनुमंडल के विभिन्न गांव से लोग प्रतिदिन विभिन्न काम को लेकर आते हैं. अनुमंडल कार्यालय के अलावे रासनकार्ड, चुनाव, एसडीओ कार्यालय, अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय, सामान्य शाखा प्रथम क्लास मजिस्ट्रेट कार्यालय, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित आधार कार्ड सेंटर व एसडीओ कोर्ट है. इन सभी विभागों में लगभग 35 से 40 कर्मचारी समेत अधिकारी प्रतिदिन जान को जोखिम में डाल काम करते हैं. यहां कार्यरत पुरुष कर्मचारियों को अगर शौच करना होता है तो जैसे तैसे करते हैं. केवल एक मात्र शौचालय है. उसमें में ताला बंद रहता है, क्योंकि आफिस में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए वह शौचालय सुरक्षित रखा गया है. दूर दराज से आये महिलाओं को अगर शौच करने की जररुत महसूस हुई तो उनके सामने समस्या खड़ा हो जाता है. इस सब को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 फरवरी 2024 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन का शिलान्यास किया था. जिसका शिलापट्ट अनुमंडल कार्यालय के परिसर में लगाया गया है. सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा की माने तो नये भवन की सबसे बड़ी विशेषता यह होगा कि ग्रीन बिल्डिंग कान्सेप्ट पर होगा. इसका मतलब है कि यहां कम से कम पारंपरिक उर्जा के स्रोत का उपयोग होगा. भवन का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि यह सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है