एडीआरएम ने वैकल्पिक रेल कॉरिडोर निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश
बुधवार को चौसा रेलवे स्टेशन और थर्मल प्लांट के लिए वैकल्पिक तौर पर निर्माणाधीन रेल कॉरिडोर का निरीक्षण पूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम (समन्वय) अनुपम कुमार चंदन के द्वारा किया गया.
चौसा. बुधवार को चौसा रेलवे स्टेशन और थर्मल प्लांट के लिए वैकल्पिक तौर पर निर्माणाधीन रेल कॉरिडोर का निरीक्षण पूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम (समन्वय) अनुपम कुमार चंदन के द्वारा किया गया. इस दौरान अधिकारियों को रेल कॉरिडोर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये, ताकि थर्मल प्लांट को कोयला आपूर्ति समय से हो सके. निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने कहा कि यह रेल कॉरिडोर चौसा थर्मल प्लांट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसके पूरा होने से प्लांट को कोयले की आपूर्ति सुगम होगी और रेलवे की माल ढुलाई क्षमता भी बढ़ेगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूरा करने का निर्देश दिया. इससे पहले चौसा रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और चल रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाये. इस दौरान निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. एडीआरएम ने कहा कि रेलवे विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, ताकि यात्रियों और औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. कल्याण विभाग की गयी समीक्षा बक्सर. प्रभारी जिला पदाधिकारी बक्सर, कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत आवासीय विद्यालय डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय रामपुर के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी एवं छात्रों के अनुशासन, आवासन एवं भोजन की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये गये. अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभागीय छात्रावास 11 नंबर लख अंतर्गत प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बक्सर से सभी व्यवस्थाओं के संबंध में पृच्छा कर जानकारी प्राप्त की गयी एवं निर्देश दिया गया कि बच्चों को कंपटीशन के प्रति सजग करते हुए ध्यान देने की आवश्यकता है. अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास कोइरपुरवा में छात्रों के लिए छात्रावास खोलने के संबंध में निर्देश दिये गये. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण जननायक कर्पूरी छात्रावास के संबंध में पानी निकासी हेतु कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. वहीं सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के प्रति संवेदना रखते हुए उनका जीवन स्तर उठाने के संबंध में कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर अनुमंडल एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
