buxar news : टायर फटने से गड्ढे में पलटा ट्रक, ग्रामीणों ने लूट लिया लदा गेहूं
buxar news : रघुनाथपुर-कोरानसराय मुख्य मार्ग पर पोखरहां गांव के समीप की घटना
ब्रह्मपुर. रघुनाथपुर-कोरानसराय मुख्य मार्ग पर पोखरहां गांव के समीप गेहूं से भरी ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. सड़क पर गेहूं लदी ट्रक को पलटते ही ग्रामीणों की भीड़ लूटने के लिए टूट पड़ी. महज कुछ ही देर में ट्रक का पूरा माल गायब हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कमलेश सिंह, पिता सुदर्शन सिंह, ग्राम मुगांव, थाना कोरानसराय की गेहूं ट्रक पर लोड कर बिहटा भेजने के लिए रवाना हुई. ट्रक को पोखरहां गांव पहुंचते ही टायर फट गया, जिससे असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. गेहूं लदी ट्रक की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने लूट मचा दी. सूचना मिलते ही बगेन गोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गेहूं लूटते हुए पांच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने बताया कि गेहूं की इस लूट के मामले में पीड़ित द्वारा 12 लोगों पर नामजद और 30 पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की गई है. गेहूं लूटते हुए मनोज यादव, धीरज कुमार, अजीत यादव और हरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
