दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाया दम-खम

बक्सर : महावीरी पूजा के मौके पर 11 नंबर लख के चांदनी चौक स्थित अखाड़े में दंगल का अायोजन किया गया. इसमें कुल 14 महिला पहलवानों के बीच प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में लखनऊ की अंजलि पहलवान और बिहार की प्रियंका पहलवान के बीच मुकाबले में अंजलि ने जीत दर्ज की. बिहार की मानवी व यूपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 7:14 AM
बक्सर : महावीरी पूजा के मौके पर 11 नंबर लख के चांदनी चौक स्थित अखाड़े में दंगल का अायोजन किया गया. इसमें कुल 14 महिला पहलवानों के बीच प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में लखनऊ की अंजलि पहलवान और बिहार की प्रियंका पहलवान के बीच मुकाबले में अंजलि ने जीत दर्ज की.
बिहार की मानवी व यूपी की शिवानी के बीच मुकाबला बराबरी का रहा. बिहार की धनवंती व यूपी की ऋचा के बीच मुकाबले में धनवंती विजेता रही.