buxar news : 19 साइबर अपराधी धराये, 64 मोबाइल व पांच लैपटॉप जब्त

buxar news : शहर के पीपी रोड स्थित एक घर में छापेमारी में मिली सफलताकिराये के मकान में रहकर कई महीनों से कर रहे थे ऑनलाइन धोखाधड़ी

By SHAILESH KUMAR | November 29, 2025 9:56 PM

buxar news : बक्सर. शहर में सक्रिय साइबर फ्रॉड के एक बड़े नेटवर्क का पुलिस ने खुलासा किया है. शनिवार को नगर थाना पुलिस ने पीपी रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के पीछे एक घर में छापेमारी कर 19 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 64 मोबाइल फोन और पांच लैपटॉप बरामद किये गये हैं. इन उपकरणों का इस्तेमाल साइबर ठगी और ऑनलाइन सट्टेबाजी में किया जा रहा था. पकड़े गये युवक छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार यह गिरोह कई महीनों से किराये के मकान में रहकर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहा था. छापेमारी के बाद नगर थाने में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय और साइबर डीएसपी अविनाश कश्यप की टीम सभी आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है और इसके तार कई राज्यों में फैले हो सकते हैं. नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार सघन पूछताछ और छापेमारी कर रही है. फिलहाल इस मामले में किसी भी अधिकारी का औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि 19 लोगों को पकड़ा गया है और सभी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है