स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से दवा खरीदने में परेशान हो सकते हैं मरीज

बक्सर : अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार से जिले के सभी दवा दुकानदार 24 जनवरी तक दुकानें बंद रखेंगे. ऐसे में मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दुकानों को खुला रखने का निर्देश तो जारी कर दिया, मगर कहां और कौन दुकानें खुली रहेंगी. यह तय नहीं कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 22, 2020 6:58 AM

बक्सर : अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार से जिले के सभी दवा दुकानदार 24 जनवरी तक दुकानें बंद रखेंगे. ऐसे में मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दुकानों को खुला रखने का निर्देश तो जारी कर दिया, मगर कहां और कौन दुकानें खुली रहेंगी. यह तय नहीं कर पाया है. इसे लेकर स्वास्थ्य महकमा असमंजस में है.

मंगलवार की देर रात तक दवा की दुकान खोलने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग नहीं कर सका था. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ उषा किरण वर्मा ने कहा कि अब बुधवार को दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया जायेगा कि कौन सी दुकानें खोली जायेगी. हालांकि दुकानदार बुधवार से ही हड़ताल पर हैं. इस स्थिति में मरीज दवा लेने के लिए भटक सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version