शराब के नशे में दो भाइयों को युवतियों से छेड़खानी करना पड़ा महंगा, एक गिरफ्तार

बक्सर:बिहार के बक्सर में नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद के समीप एक युवती से शराब के नशे में छेड़खानी करना दो भाइयों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक भाई को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा भाई भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 4:09 PM

बक्सर:बिहार के बक्सर में नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद के समीप एक युवती से शराब के नशे में छेड़खानी करना दो भाइयों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक भाई को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा भाई भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवक खलासी मोहल्ले का रहने वाला गैनी कुरैशी बताया जाता है.

बताया जाता है कि सोहनीपट्टी की रहने वाली एक युवती माखनभोग के मालिक के घर सोमवार की रात बर्तन धो कर अपनी बहन के साथ अपने घर जा रही थी. इसी बीच बड़ी मस्जिद के समीप गैनी कुरैशी शराब के नशे में खड़ा था. जब दोनों बहने को देखा तो वह दोनों के साथ छेड़खानी करने लगा. जब दोनों ने इसका विरोध किया तो गैनी ने दोनों के साथ मारपीट करने लगा. हल्ला की आवाज सुनकर गैनी का भाई राजू मियां और दोनों युवतियों के साथ मारपीट करने लगा. साथ ही अभ्रद्र व्यवहार करने लगा. दोनों युवतियां चिल्लाने लगी.

दोनों युवतियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. किसी तरह से लोगों ने मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों युवतियों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैनी कुरैशी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया.

वहीं पुलिस उसके भाई की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शराब के नशे में एक युवक दो युवतियों से छेड़खानी कर रहा था. सूचना मिलते ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.