बक्सर : तियरा बाजार में दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने की फायरिंग, दो घायल

बक्सर (राजपुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा करने के लिए दबंगों द्वारा खुलेआम दिन दहाड़े ताबड़ तोड़ कई राउंड फायरिंग किया, जिससे तियरा बाजार के कपड़ा दुकानदार राजु साह के पैर और मिठाई दुकानदार मुन्ना साह के जांघ में गोली लग गयी. गोली लगते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 8:18 PM

बक्सर (राजपुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा करने के लिए दबंगों द्वारा खुलेआम दिन दहाड़े ताबड़ तोड़ कई राउंड फायरिंग किया, जिससे तियरा बाजार के कपड़ा दुकानदार राजु साह के पैर और मिठाई दुकानदार मुन्ना साह के जांघ में गोली लग गयी. गोली लगते ही दबंग फायरिंग करते हुए फरार हो गये, लेकिन तियरा बाजार में अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया. इसकी सूचना दुकानदारों द्वारा तत्काल राजपुर थाना को दिया गया, जिसकी सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस ने दोनो घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया जहां से डाक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया.

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को अहियापुर गांव के किसी व्यक्ति द्वारा तियरा बाजार से एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार के यहां से एलइडी बल्ब खरीदा गया था.लेकिन कुछ ही घंटे बाद उस व्यक्ति द्वारा बल्ब को वापस करने की बात कही गयी.जिस पर दुकानदार ने बल्ब को वापस करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुकानदार और ग्राहक के बीच तीखी नोक झोंक हो गयी.

इसी बात को लेकर अहियापुर गांव से आये दर्जनो लोगों ने तियरा बाजार में दहशत पैदा करने की नियत से फायरिंग करने लगे. इसी बीच अपने दुकान के पास काम कर रहे हरपुर गांव के रहने वाले कपड़ा दुकानदार राजू साह के पैर में और मुन्ना साह ग्राम तियरा के जांघ में गोली लग गयी. इनके चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक लोग इक्कठा होते तब तक सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. इधर ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि विद्यालय पढ़ने जाने वाली लड़कियों को देखकर कुछ लोगों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था. इसको लेकर विगत दिनों इसका विरोध किया गया था. इसको लेकर भी एक गुट सक्रिय था. घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने एक बाइक को बरामद कर लिया है. अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना स्थल पर डीएसपी शैशव यादव पहुचे हुये थे लेकिन ग्रामीण और दुकानदार पुलिस कप्तान की आने की मांग कर रहे थे. साथ ही दोषियों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
बक्सर कोचस मुख्य पथ हुआ जाम
घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने बक्सर कोचस मुख्य पथ को जाम कर दिया है.धरने पर बैठे ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है.घटना स्थल पर राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार,डीएसपी शैशव यादव पहुचकर मामले को शांत कराने में लगे हुए हैं, लेकिन तीन घंटे बाद भी अभी तक जाम को नहीं हटाया जा सका है.ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.सामाचार लिखे जाने तक अभी जाम नहीं हटाया गया है