बिहार के बांका से छड़-सीमेंट व्यवसायी का अपहरण, नाटकीय ढंग से ड्राइवर समेत किया अगवा, हिरासत में दो संदिग्ध

बिहार के बांका जिले में अपहरण की एक घटना सामने आयी है. बौंसी निवासी एक छड़-सीमेंट व्यवसायी व ड्राइवर को बेलहर से अगवा कर लिया गया. अपहृत ड्राइवर को अपराधियों ने जंगल में छोड़ दिया. इससे पहले उससे मोबाइल छीना. दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 1, 2023 7:00 AM

Bihar Crime News: बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के गोरगांवा पेट्रोल पंप के पास से रविवार की शाम बौंसी निवासी एक छड़-सीमेंट व्यवसाई व उसके चालक का स्कॉर्पिओ सवार अपहर्ताओं ने बड़े ही नाटकीय ढंग से अपहरण कर लिया. अपहृत व्यवसायी आलोक झा उर्फ बबलू झा बौंसी थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर गांव के रहने वाले हैं. सीएनडी खेल मैदान के पास ही इनका मकान है.

काफी नाटकीय ढंग से किया अपहरण

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी अभियान तेज कर दी है. साथ ही दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. अपहरण की घटना काफी नाटकीय ढंग से किए जाने की बात सामने आ रही है. बौंसी के छड़ सीमेंट व्यवसाई आलोक झा उर्फ बबलू झा को एक संवेदक के द्वारा सीमेंट खरीदने के नाम पर बेलहर थाना क्षेत्र के गोरगांवा पेट्रोल पंप के पास बुलाया गया. जिस पर व्यवसायी बौंसी से एक किराए के कार द्वारा बेलहर आया.

Also Read: बिहार में जब चलता रहा अलग-अलग डॉन के नाम का सिक्का, मोकामा के 3 बाहुबली कैसे बने दिग्गज नेता? इतिहास जानिए…
ऐसे किया अपहरण…

पेट्रोल पंप के पास अपनी गाड़ी को खड़ा कर वह संवेदक का इंतजार कर रहा था. तभी एक स्कॉर्पियो से तीन चार लोग आए और व्यवसाई से बातचीत करते हुए चाय कॉफी भी साथ में पिये. इसके बाद स्कॉर्पियो से आए कथित तौर पर संवेदक के लोगों ने व्यवसाई को बताया कि हमारे संवेदक साइड पर हैं, चलिए उनसे बात करा देंगे. जिसके बाद व्यवसाई आलोक झा उर्फ बबलू झा एवं उसका ड्राइवर संजीव झा दोनों स्कॉर्पियो पर बैठ गया. लेकिन कुछ देर के बाद बेलहर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गेरुआ गांव से कुछ दूर आगे ड्राइवर को उसका मोबाइल छीन कर स्कॉर्पियो गाड़ी से उतार दिया गया. जबकि व्यवसायी आलोक झा उर्फ बबलू झा को स्कॉर्पियो पर अपने साथ लेकर चला गया. इसके बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना व्यवसाई के परिजन तथा बेलहर थाना को दी.

दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

ड्राइवर संजीव झा के साथ अपराधियों के द्वारा मारपीट करने की भी बात सामने आ रही है. साथ ही परिजनों से फिरौती की राशि की मांग करने की बात बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस काफी तत्परता दिखाते हुए ड्राइवर को उठाकर उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर छापामारी प्रारंभ कर दी है. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं इस संबंध में दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. हालांकि पुलिस एवं परिजनों के द्वारा फिरौती मांगने की बात की पुष्टि नहीं की जा रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version