पंजाब से बिहार आ रही बस हुई उत्तरप्रदेश में हादसे की शिकार, बच्चे की मौत

पंजाब से बिहार आ रही बस उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा के पास हादसे की शिकार हो गयी है. तेज रफ्तार ट्रक और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद बिहार के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2023 2:43 PM

पटना. पंजाब से बिहार आ रही बस उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा के पास हादसे की शिकार हो गयी है. तेज रफ्तार ट्रक और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद बिहार के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गये. इस सड़क हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर कासना थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव के पास की है.

देर रात हुई टक्कर

हादसे के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात एक डबल डेकर बस पंजाब से बिहार जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही बस लडपुरा गांव के पास पहुंची, उसकी तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कासना राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

हादसे में मरनेवाले बच्चे का नाम आशीष है और वो 11 साल का बताया जा रहा है. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल हादसे में घायल अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Next Article

Exit mobile version