BSEB 10th result 2022 : मैट्रिक टॉपर्स के वेरिफिकेशन का काम शुरू, जानिये कब आ रहा है रिजल्ट

BSEB इस साल रिजल्ट जारी करने को लेकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ देगा. वैसे पिछले साल मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने में बिहार बोर्ड को देरी हुई थी. इस साल भी मोतिहारी जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर गणित की परीक्षा का दोबारा आयोजन किया गया था इस कारण रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2022 11:54 AM

पटना. BSEB ने मैट्रिक टॉपर्स का वेरिफिकेशन का काम शुरू दिया है. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड इस साल रिजल्ट जारी करने को लेकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ देगा. वैसे पिछले साल मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने में बिहार बोर्ड को देरी हुई थी. इस साल भी मोतिहारी जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर गणित की परीक्षा का दोबारा आयोजन किया गया था इस कारण रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है.

आ चुका है इंटर का रिजल्ट

इंटर कक्षाओं की परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च को जारी किया जा चुका है. बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि 31 मार्च तक 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा. इस बार बिहार बोर्ड के तहत मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वैसे बिहार बोर्ड मैट्रिक की ओर से रिजल्ट की तारीख को लेकर अब तक किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड की तैयारियों से लगता है कि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च, 2022 तक जारी हो सकता है.

शनिवार से टॉपर्स के इंटरव्यू शुरू

शनिवार से टॉपर्स के इंटरव्यू शुरू हो चुका है. वहीं मोतिहारी के 25 सेंटरों पर हुए रि-एग्जाम की कॉपियों का मूल्यांकन भी साथ-साथ शुरू हो चुका है. दोनों काम एक दो दिनों में पूरा हो जाना है. मालूम हो कि मोतिहारी के 25 सेंटरों पर फिर से परीक्षा का आयोजन कराना पड़ा था. वहां गणित का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद बोर्ड को रि-एग्जाम कराना पड़ा था.

24 मार्च, 2022 को हुआ था गणित का एग्जाम

बोर्ड ने 24 मार्च, 2022 को गणित का एग्जाम फिर से कराया था. इसके कारण रिजल्ट जारी करने में विलंब हुआ. मोतिहारी के इन 25 सेंटरों पर हुए रिएग्जाम के अलावे सभी कॉपियों के मूल्यांकन कार्य पूरे कर लिये गये हैं. इस बीच, अगर किसी परीक्षार्थी के नंबर उस हिसाब के रहेंगे कि उससे वो टॉपर्स की रेस में आये तो बोर्ड विशेष तैयारी के तहत उस पर आगे बढ़ेगा. इस व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की गयी है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in विजिट कर दिए गए निर्देश का पालन करके बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं

  • सबसे पहले नीचे दिए गए रिजल्ट लिंक को क्लिक करें.

  • उसके बाद BSEB 10th Result 2022 लिंक को क्लिक करें.

  • उसके बाद रोल नंबर, स्कूल कोड, वेरीफिकेशन कोड दर्ज करें.

  • सबमिट बटन को क्लिक करें.

  • अब आपके सामने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट ओपन हो गया होगा.

  • उसके बाद आप प्रिंट / पीडीएफ सेव कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version