Bihar: भाभी के अवैध संबंध का विरोध करता था देवर, प्रेमी ने मार दी गोली
Bihar: लखीसराय जिले में एक युवक को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि वह अपने भाभी के अवैध संबंध का विरोध कर रहा था. हालांकि युवक की किस्मत ठीक रही और गोली उसके सिर या सीने की जगह जांघ में लगी.
Bihar: बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले एक युवक को अपनी भाभी के अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ गया. अवैध संबंध के रास्ते में रोड़ा बनने पर भाभी के प्रेमी ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
प्रेमी को छोड़ ससुराल आई थी महिला
घटना के बारे में बताते हुए पीड़ित के परिजनों ने बताया कि आरोपी पवन सदा लखीसराय जिले के बरियापुर गांव का रहने वाला है. उसका पीरी बाजार थाने की रहने वाली एक महिला के साथ पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था और वह पीड़ित की भाभी के साथ हरियाणा के बल्लभगढ़ में रह रहा था. लेकिन 6 महीने पहले महिला अपने प्रेमी को छोड़ ससुराल आ गई और अपने पति के साथ रहने लगी. जिसके बाद आरोपी भी उसके पीछे-पीछे बिहार आ गया और महिला से मिलने की कोशिश करने लगा.
समझाने के दौरान चली गोली
इस बात की जानकारी जब पीड़ित मिथिलेश सदा को हुई तो उसने आरोपी पवन को समझाने की कोशिश की. इस दौरान दोनों के बीच बहस होने लगी और गुस्साए प्रेमी पवन ने मिथिलेश पर गोली चला दी. हालांकि इस दौरान गोली पीड़ित के सर या सीने की जगह जांघ में जाकर लग गई. गोली लगने के बाद पीड़ित वहीं गिर पड़ा और आरोपी पवन मौका पाकर भाग गया.
पीड़ित को डॉक्टर ने पटना किया रेफर
गांव में गोली चलने की आवाज सुनकर लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पर मिथिलेश को लहूलुहान पाया. इसकी जानकारी उन्होंने पीड़ित के परिवार को दी. जहां से परिजन मिथिलेश को लेकर डॉक्टर के पास गए, जहां उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया. जिसके बाद पवन को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस को आवेदन का इंतजार
पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार का कहना है कि घटना को लेकर पीड़ित परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद युवक पवन सदा फरार हो गया. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: गृहमंत्री होने के बावजूद अफसरों के “चौधरी” नहीं होंगे सम्राट! CM नीतीश ने चला ऐसा दांव
