जहानाबाद में घूसखोर सीओ गिरफ्तार, दाखिल खारिज करने को ले रहा था एक लाख रुपए रिश्वत

जहानाबाद में घूसखोर सीओ को निगरानी ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. निगरानी ब्यूरो की टीम ने काको के अंचलाधिकारी दिनेश कुमार को एक लाख रुपए रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. सीओ की गिरफ्तारी की खबर से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2022 9:44 AM

जहानाबाद. जहानाबाद में घूसखोर सीओ को निगरानी ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. निगरानी ब्यूरो की टीम ने काको के अंचलाधिकारी दिनेश कुमार को एक लाख रुपए रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. सीओ की गिरफ्तारी की खबर से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप है. गिरफ्तार सीओ को ब्यरो की टीम अपने साथ पटना ले जा रही है.

एक लाख रुपए घूस की रकम के साथ गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार दाखिल खारिज करने के लिए यह रिश्वत ली जा रही थी. सीओ के खिलाफ शिकायत के बाद गुरुवार की सुबह निगरानी ब्यूरो की टीम ने अंचल अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. काको के सीओ दिनेश प्रसाद को निगरानी की टीम ने गांधी नगर मोहल्ले में एक लाख रुपए घूस की रकम के साथ गिरफ्तार किया है.

निगरानी से की शिकायत

पिछले दिनों ओएना गांव के रहने वाले राहुल कुमार ने काको सीओ दिनेश प्रसाद की शिकायत निगरानी ब्यूरो कार्यालय में की थी. उसने शिकायत में कहा था कि जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर उससे एक लाख रुपये घूस की मांग की जा रही है. राहुल ने ब्यूरो के अधिकारी को बताया कि मेरा एक बीघा जमीन का दाखिल खारिज करने के एवज में वह हमसे एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर पिछले कई महीनों से वो हमें दौड़ा रहे हैं. अंत में परेशान होकर हमने इसकी सूचना निगरानी ब्यूरो के कार्यालय को दी है.

सही साबित हुए राहुल के आरोप

राहुल की शिकायत के बाद ब्यूरो के अधिकारियों ने मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि राहुल के आरोप सही हैं और सीओ रिश्वत की मांग कर रहे हैं. उसके बाद ब्यूरो के अधिकारियों के निर्देश पर राहुल को एक लाख रुपये लेकर सीओ के पास जाने को कहा गया. तब यह जाकर बड़ी कार्रवाई हुई है.

Next Article

Exit mobile version