‍BPSC 69th PT Exam: परीक्षा की तारीख घोषित, 45000 से ज्यादा पदों पर होगी बहाली, पढ़ें पूरी डिटेल

‍BPSC 69th PT Exam: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आगामी परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. दरअसल, BPSC की ओर से नए भर्ती परीक्षाओं को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार ही संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथी का ऐलान किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2023 1:26 PM

‍BPSC 69th PT Exam: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आगामी परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. दरअसल, BPSC की ओर से नए भर्ती परीक्षाओं को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार ही संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि का ऐलान किया गया है. बता दें कि पीटी परीक्षा का आयोजन सितंबर के महीने में होगा. वहीं, बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन नौ दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 में होने जा रहा है.

57 प्रकार की अलग-अलग भर्ती

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को संयुक्त रूप से आयोजन किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि बिहार पुलिस सेवा और प्रशासनिक सेवा के साथ आयोग स्तर पर अलग-अलग आयोजित की जाने वाली परीक्षा एक साथ पीटी के तौर पर ही होगी. बता दें कि कमीशन की ओर से जारी नए कैलेंडर के अनुसार 57 प्रकार की अलग-अलग भर्ती होने जा रही है. इसमें 45896 पदों पर भर्ती होने जा रही है. बीपीएससी के नए कैलेंडर में कई भर्तियों के रिजल्ट और इंटरव्यू की जानकारी साझा की गई है. 32वीं न्यायिक परीक्षा का आयोजन चार जून 2023 को होगा. वहीं, इसके परिणाम 4 अगस्त 2023 को घोषित किए जाएंगे.

Also Read: बिहार के माही ने दुनिया के अलग-अलग 40 रैपर्स के साथ बनाया गाना, अब बॉलीवुड से मिला बड़ा ऑफर
प्रधान शिक्षकों के 40506 पदों पर होगी भर्ती

ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों के लिए 17 से 20 जून को परीक्षा होगी. वहीं, बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती के 44 पदों के लिए प्ररंभिक परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को होने जा रहा है. बता दें कि प्रधान शिक्षकों के 40506 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इसके परीक्षा के तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन, जल्द ही इसे लेकर भी विभाग की ओर से अपडेट जारी किया जाएगा. बता दें कि लंबे समय से सभी बीपीएससी के होने वाली परीक्षा की तारीखों के ऐलान का इंजजार कर रहे थे.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: नकली और खराब बीज से अब नहीं ठगे जाएंगे किसान, इस सरकारी एप से होगी पहचान, जानें डिटेल

Next Article

Exit mobile version