BPSC 68th Mains: मुख्य परीक्षा के जीएस व निबंध के प्रश्नों का फाॅर्मेट जारी, जानें कब आएगा पीटी का रिजल्ट

BPSC 68th Mains: बीते रविवार को आयोजित 68वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में 2.57 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए, यह कुल आवेदकों का 59 प्रतिशत है. परीक्षा के लिए 4.34 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2023 8:57 AM

BPSC 68th Mains: बीते रविवार को आयोजित 68वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में 2.57 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए, यह कुल आवेदकों का 59 प्रतिशत है. परीक्षा के लिए 4.34 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. मंगलवार को बिहार के सभी 38 जिलों के 805 परीक्षा केंद्रों से ओएमआर शीट बीपीएससी कार्यालय पहुंच गया. बुधवार से ओएमआर शीट स्कैन होगा और अगले एक सप्ताह में सभी ओएमआर शीट को स्कैन कर लिया जायेगा. उसके बाद मूल्यांकन शुरू होगा जिसे पूरा कर 27 मार्च तक पीटी का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया जायेगा.

जीएस के दो पत्र 300-300 अंकों के होंगे

बीपीएससी ने 68वीं मुख्य परीक्षा के जीएस और निबंध के प्रश्नों का फाॅर्मेट जारी कर दिया है. जीएस के दो पत्र 300-300 अंकों के होंगे. दोनों पेपर पहले की तरह ही तीन तीन खंडों में विभक्त होगा जिसमें प्रथम दो खंडो में 38-38 अंकों के तीन प्रश्नों और अंतिम खंड में 36-36 अंकों के दो प्रश्नों को करना होगा.

जीएस पहला पत्र

प्रथम पत्र के प्रथम खंड के प्रश्न आधुनिक भारत के इतिहास और भारतीय संस्कृति से होंगे जिसमें पहला प्रश्न अनिवार्य होगा जो उस खंड के पूरे सिलेबस से होगा और उसके बाद के दो प्रश्नों में एक एक विकल्प होगा, लेकिन उनमें से किसी एक को करना अनिवार्य होगा. दूसरा खंड समसामयिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से होगा. पहला प्रश्न अनिवार्य होगा. उसके बाद के दो प्रश्नों में एक एक विकल्प होगा, लेकिन उनमें से एक अनिवार्य होगा. तीसरे खंड में दो प्रश्न सांख्यिक विश्लेषण, ग्राफ और डायग्राम से होगा. दोनों के दो दो विकल्प रहेंगे जिसमें से एक करना होगा.

जीएस दूसरा पत्र

इसी तरह द्वितीय पत्र के प्रथम खंड के प्रश्न आधुनिक भारतीय राजव्यवस्था से होेंगे. दूसरा खंड भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत के भूगोल से होगा. तीसरे खंड में दो प्रश्न भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका और प्रभाव से होगा. इनमें पहला प्रश्न इस खंड के पूरे सिलेबस से होगा जो अनिवार्य होगा जबकि दूसरे प्रश्न के दो विकल्प रहेंगे जिसमें से एक करना होगा

Next Article

Exit mobile version