Bihar: रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा कपल का शव, बॉडी उठाने के लिए आपस में लड़ती रही पुलिस 

Bihar: रविवार को जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर बापूधाम मोतिहारी रेलवे रेलखंड के कुंअरपुर चिंतावनपुर रेलवे हाल्ट के पास से एक कपल का शव बरामद हुआ. जिसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस शव को उठाकर मोर्चरी भेजने के बजाए सीमा विवाद को लेकर आपस में भीड़ गई.

By Prashant Tiwari | October 12, 2025 4:01 PM

Bihar, सुजित पाठक: मोतिहारी में एक युवक-युवती का शव रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस और पीपरा थाना की पुलिस एक दूसरे से शव उठाने को लेकर लड़ पड़ी. जिसकी वजह से करीब दो घंटे तक उसी तरह शव रेलवे लाइन पर पड़ा रहा. 

शव उठाने को लेकर भिड़े पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों की नजर कुंअरपुर चिंतावनपुर रेलवे हाल्ट के पास युवक और युवती के कटे हुए शव पर पड़ा. जिसके बाद ग्रामीण ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस को दिया, सूचना पर घटनास्थल पर दोनों पुलिस पहुंची. यहां सीमा विवाद के वजह से शव दो घंटे तक नहीं उठ पाया. 

स्टेशन से बरामद हुआ लड़की का बैग और चप्पल 

लोगों ने बताया की रविवार की सुबह उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन के पटरी पर युवक और युवती का शव पड़ा था और दोनों के शरीर से सिर अलग  था. वही स्टेशन पर एक बैग और लड़की का चपल पड़ा हुआ था. जबकि लड़के का चप्पल उसके शव के पास पड़ा हुआ था. लोग आशंका जता रहे है कि दोनों  रेलवे लाइन पर सो गए थे. इसी वजह से उनकी सर कटने से मौत हो गई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शव की पहचाने करने के बजाए सीमा विवाद में उलझी पुलिस 

लड़की के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है. जिससे उसकी पहचान जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपराखेम गांव निवासी ढोरा दास की 21 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी के रूप में हुई है. हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. जबकि लड़के की पहचान नहीं हो पाई है. उसकी पहचान करने के बजाय दोनों के सीमा विवाद सुलझाने में लगा हुआ.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने 14 को करेंगे नामांकन, बताया किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव