Patna News: गंगा नदी में पलटी मारी नाव, तीन युवक लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम

Bihar News: मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गंगा घाट पर अचानक एक नाव डूब गयी, जिसके कारण नाव पर सवार तीन युवक लापता है. तीनों युवक खेती के लिए दियारा जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. युवकों की खोजबीन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 12:30 PM

Bihar News: मनेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. गंगा नदी में नाव डूबने की घटना इलाके में कोहराम मचा दिया है. नाव पर सवार तीन युवक लापता है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गंगा घाट पर खेती के लिए दियारा जा रहे थे. नाव पर कई लोग सवार थे. अचानक नाव डूब गयी. नाव पर सवार तीन युवक लापता हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मनेर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी है.

तीनों युवकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ब्रह्मचारी गांव का रहने वाला कौशल और अमीत अपने एक अन्य साथी के साथ हर रोज की तरह गंगा नदी पार करने के लिए छोटी नाव पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच तेज धारा होने के कारण उनकी छोटी नाव बीच नदी में पलट गई. नाव गंगा नदी में पलटने के बाद तीनों युवक डूबकर लापता हो गए हैं. हालांकि अब तक तीनों का शव नहीं बरामद किया जा सका है. घटना के बाद तीनों युवकों के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गई है.

छपरा में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत

छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव में एक दिन पहले शुक्रवार की दोपहर डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि डूब रही एक अन्य बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया. शुक्रवार की दोपहर में चार बच्चे मवेशियों को तालाब में पानी पिलाने गये थे. इसी दौरान चारों बच्चे एक एक कर तालाब में डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख कुछ अन्य बच्चों ने शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे. तबतक तीन बच्चे डूब गये थे. ग्रामीणों ने एक बच्चे को बचा लिया.

Next Article

Exit mobile version