राहुल गांधी का पुतला फूंक रहे थे भाजपाई, कांग्रेसियों ने किया विरोध तो हो गया मार, देखें वीडियो

सुपौल : जिले में कांग्रेस नेताओं का पूतला फूंक रहे बीजेपी नेताओं को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा. जब उनका जुलूस कांग्रेस कार्यालय के सामने से गुजरा. यहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेताओं का विरोध किया. जिसके बाद दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

By Prashant Tiwari | April 18, 2025 7:05 PM

सुपौल, राहुल : जिले के गांधी मैदान से शुरू हुआ भाजपा कार्यकर्ताओं का जुलूस शुक्रवार को उस वक्त बवाल में बदल गया, जब वे कांग्रेस कार्यालय के समीप सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन करने पहुंचे. पुतला दहन का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर जुट गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जोरदार झड़प हो गई.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-18-at-6.02.08-PM.mp4

कई कार्यकर्ता हो गए घायल 

स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि दोनों ओर से लाठियां चलीं, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए. देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. काफी देर तक दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी और धक्का-मुक्की करते रहे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री की पुतला

झड़प के बाद आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बार शहर में इस तरह का माहौल देखने को मिला. घटना के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं और सोशल मीडिया पर भी बयानबाजी तेज हो गई है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Rain Alert : बिहार के 22 जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल