बिहार विधानसभा में शराब से मौत पर BJP का हंगामा, नीतीश कुमार हुए गुस्सा, जानें किसने क्या कहा

बिहार विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगामा से भरा हुआ है. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. सदन में विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार आगबबूला हो गए. उन्होंने बीजेपी विधायकों को ही शराबी कह दिया और उठकर चले गए.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2022 12:37 PM

बिहार विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगामे से भरा हुआ है. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सदन में विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार आगबबूला हो गए. उन्होंने बीजेपी विधायकों को ही शराबी कह दिया. उन्होंने कहा कि तुम लोग ही शराब बिकवाते हो. तुम लोग शराबी हो. अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कितना हल्ला करोगे. इसके बाद वो उठकर चले गए. सदन में बीजेपी के विधायक वेल में उतर गए और जमकर नारेबाजी करते रहे. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें शांत होने के लिए कहा, मगर वो वहीं डटे रहे. बाद में सदन की कार्रवाई को रोक दिया गया.

बीजेपी ने की सीएम से माफी की मांग

सीएम नीतीश कुमार की भाषा को बीजेपी ने अमर्यादित बताकर हंगामा शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी और जनता से माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद सदन में फिर से हंगामा होने लगा. इसके बाद फिर से स्पीकर ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. इसके बाद सदन की कार्रवाही फिर से शुरू और प्रश्वकाल चला. विधान परिषद में बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर डटे हुए हैं.

मुख्यमंत्री के खिलाफ हो एफआईआर: बीजेपी

सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि जहरीली शराब से हो रही मौत के लिए सीएम नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए. नीतीश कुमार बताएंगे की बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा. जनता ने तय कर दिया है कि राज्य नीतीश कुमार मुक्त होगा. इसके साथ ही, बीजेपी शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज के मामले को लेकर भी हमलावर हो गयी है. इस बीच भाकपा माले के विधायक भी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि धान खरीद की तारीख को 31 मार्च तक बढ़ाया जाए.

Next Article

Exit mobile version