Bihar Weather: भागलपुर व कोसी-सीमांचल में बारिश का दौर कबतक रहेगा? जानिए मौसम की जानकारी..

Bihar Weather: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. भागलपुर समेत आसपास के जिलों का जानिए मौसम पूर्वानुमान..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 23, 2024 10:30 AM

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने फिर एकबार करवट ली है. प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश सक्रिय हुई है जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. बारिश और ठनके की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. भागलपुर, पूर्णिया समेत अंग क्षेत्र, कोसी, सीमांचल के जिलों में भी अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के मौसम का पूर्वानुमान बताया है.

भागलपुर का मौसम

भागलपुर में मौसम के तेवर अब नरम हुए हैं. बुधवार की सुबह झमाझम बारिश हुई और पूरे देश लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.अधिकतम तापमान पांच डिग्री कम होकर 28.5 डिग्री पर पहुंच गया. बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि भागलपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 मई तक सामान्य ही रह सकता है. हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. बारिश की संभावना नहीं के समान है. पूर्वा हवा इस दौरान 5 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

पूर्णिया व आसपास का मौसम कैसा रहेगा..

पूर्णिया में झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. सोमवार की रात से ही मौसम मेहरबान रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अभी अगले तीन दिनों तक मौसम यहां मेहरबान ही रहेगा. 25 मई तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विशेषज्ञों ने झमाझम बारिश के साथ तेज रफ्तार हवा आंधी और ठनका गिरने की संभावना जतायी है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश का मौसम शुरू, पारा गिरने से मिली राहत

पूर्णिया का तापमान कितना रहेगा..

मौसम विभाग ने पूर्णिया में मंगलवार से गुरुवार तक बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी है.बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 29.0 दर्ज किया गया. 23 मई को अधिकतम तापमान 32 डिग्री, 24 मई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और 25 मई को 36 डिग्री तथा 26 मई को 35 डिग्री रहने की संभावना है. 25 मई को रोहिणी नक्षत्र प्रवेश करेगा जिसमें बारिश की संभावना कम होती है पर मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन दिनों तक जिले में बारिश होने की संभावना है .

सहरसा का मौसम कैसा रहेगा

सहरसा में लोगेां को लू वाली गर्मी से राहत मिली है. रूक-रूक कर हो रही बूंदाबांदी ने लोगों को राहत दी है. मध्यम पूर्वा हवा चलने और आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को सुकून मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 26 मई तक आसमान में बादल छाए रहने और कहीं तेज तो कहीं धीमी आंधी- बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान में कमी रहेगी.13 से 14 जून तक जिले में मॉनसून आने की संभावना है.

कटिहार का मौसम

कटिहार में बारिश ने मौसम का मिजाज बदला है. बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश की वजह से तापमान चार डिग्री तक कम हुआ है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आगे कुछ दिन में तापमान थोड़ा बढ़ने वाला है. लेकिन तीन चार दिन बाद फिर से बारिश से गर्मी से पूरी तरह से राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version