I Love Mohammed विवाद में हुई BJP के मुस्लिम नेता की एंट्री, बोले- यूपी में लोग माहौल खराब कर रहे

I Love Mohammed: 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को मीडिया से बात किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर मोहम्मद साहब के नाम पर विवाद पैदा कर रहे हैं.

By Prashant Tiwari | September 28, 2025 8:39 PM

I Love Mohammed: उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद अब पूरे देश में फैल गया है. इस मुद्दे पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर माहौल खराब करने वालों की निंदा की और कहा कि कुछ लोग जानबूझकर मोहम्मद साहब के नाम पर विवाद पैदा कर रहे हैं. 

कुछ लोग जानबूझकर विवाद पैदा कर रहे हैं: शाहनवाज  

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा, “उत्तर प्रदेश में जो लोग माहौल खराब कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सब जानते हैं कि हजरत मोहम्मद से पूरी दुनिया के लोग प्यार करते हैं. उन्हें पूरी दुनिया के लिए रहमत कहा जाता है, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर उनके नाम पर विवाद पैदा कर रहे हैं. हम सभी उनसे प्यार करते हैं. हमारी अपील है कि इस नाम पर कोई झगड़ा-फसाद नहीं होना चाहिए. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में महिला वोटर NDA के साथ 

शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा, “शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और जो भी धमकी दे रहा है, वह गलत काम कर रहा है. इस तरह की कोई हरकत नहीं होनी चाहिए. मोहम्मद साहब के नाम पर झगड़ा-फसाद करना सही नहीं है.” शाहनवाज हुसैन ने बिहार की राजनीति पर बात करते हुए कहा, “बिहार की सभी महिला वोटर एनडीए, पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ हैं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: दशहरे के बाद NDA में होगा सीट बंटवारा, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी