Bihar News : जब BJP विधायक की फरमाइश पर शोरूम से सीधे विधानसभा पहुंची Scorpio गाड़ी, जानें क्या है मामला

Lalan paswan bjp, scorpio price in bihar : बिहार विधानसभा में सौ वर्ष पूरे होने की संध्या पर एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. विधानसभा के परिसर में जहां अधिकारी और विधायक घूम घूम कर दूधिया रौशनी और सजावट को देख रहे थे, वहीं बीजेपी के एक विधायक जी ने शोरूम से परिसर में गाड़ी मंगवा लिया. इस गाड़ी के विधानसभा में पहुंंचने के बाद अब तरह तरह की चर्चा हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2021 1:30 PM

Bihar News : बिहार विधानसभा में सौ वर्ष पूरे होने की संध्या पर एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. विधानसभा के परिसर में जहां अधिकारी और विधायक घूम घूम कर दूधिया रौशनी और सजावट को देख रहे थे, वहीं बीजेपी के एक विधायक जी ने शोरूम से परिसर में गाड़ी मंगवा लिया. इस गाड़ी के विधानसभा में पहुंंचने के बाद अब तरह तरह की चर्चा हो रही है.

दरअसल, पिरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान पहली बार विधायक बनें है. विधायक जी कल विधानसभा के सौ वर्ष पूरे होने पर पटना पहुंचे. सदन के परिसर में पहुंचने के बाद विधायक ललन पासवान ने नई स्कॉर्पियो गाड़ी ऑर्डर कर दिया. इतना ही, शोरूम के मालिक से कहा कि वे गाड़ी सदन परिसर में दे जाएं.

विधायक जी की फरमाइश सुनते ही शोरूम मालिक की हाथ पांव फूलने लगा. हालांकि विधायक द्वारा एंट्री की बंदोबस्त के बाद शोरूम के कर्मचारी गाड़ी सदन के परिसर में लेकर आ गए, जिसके बाद गाड़ी विधायक जी को सौंपी गई. वहीं गाड़ी मिलने के बाद विधायक ललन पासवान ने विधानसभा का चक्कर भी लगाया.

विधायक ने दी ये दलील- गाड़ी सदन परिसर के भीतर मंगाने के मसले पर विधायक ललन पासवान ने सफाई दी है. विधायक पासवान ने कहा कि उनका सपना था गाड़ी खरीदने का. इसी के साथ उन्होंंने कहा कि यै विधानसभा उनके लिए मंदिर के सामान है. मैंने इसलिए यहां गाड़ी मंगवाया.

Also Read: Bihar News : बीजेपी सांसद की सांसद निधि से ही 89 लाख ले उड़े जालसाज, गृह मंत्री अमित शाह ने दिया दखल तो हाईलेबल जांच शुरू

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version