महिलाओं ने बालश्रम के खिलाफ ली शपथ

अस्थावां प्रखंड के पचेतन, देढ़घारा, मालती और मतिनबीघा गांवों में रविवार को राधा, लक्की, ओम साईं और गंगा जीविका ग्राम संगठन के तत्वावधान में महिला संवाद रथ यात्रा का आयोजन किया गया़

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 15, 2025 9:58 PM

अस्थावां. अस्थावां प्रखंड के पचेतन, देढ़घारा, मालती और मतिनबीघा गांवों में रविवार को राधा, लक्की, ओम साईं और गंगा जीविका ग्राम संगठन के तत्वावधान में महिला संवाद रथ यात्रा का आयोजन किया गया़ इस कार्यक्रम में करीब 1000 जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया़ महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जीविका दीदीयों के लोक गीत के नियमानुसार से की गई़ कार्यक्रम ने सांस्कृतिक उत्सव का रूप लिया़ भीषण गर्मी के बाबजूद दीदीयों ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम मे भाग लिया़ महिलाओं ने महिला संवाद कार्यक्रम मे महिलाओं ने गाँव की समस्याओं को उठाया और बाल श्रम के खिलाफ शपथ ली़ पचेतन के वार्ड नंबर 4 में नल-जल योजना की पाइप लाइन नहीं पहुंचने, बोरिंग, पानी टंकी और हैंडपंप की कमी का मुद्दा उठा़ 160 महिलाएं रूई से आरती बनाने का कार्य कर रही हैं और इसके लिए सामुदायिक वर्कशेड की मांग की़ गाँव में 26 जीविका स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनके लिए स्थायी जीविका भवन की जरूरत बताया गया. पचेतन और मनोरमपुर को जोड़ने वाली नदी पर बरसात में आवागमन बाधित होने के कारण स्थायी पुल की मांग भी की गई़ इस मौके पर बीपीएम अमरिश जोशी, सरिता कुमारी, तन्नु सिंन्हा,संजय कुमार,नवनीत कुमार, अनिरूद्घ कुमार सिंह,आशिष सिंह,विभा कुमारी, राजेश कुमार, महेंद्र कुमार पाण्डेय, चंद्रशेखर पाण्डेय, दिनेश कुमार, अंबिका मेहता,सुजीत कुमार, योगेन्द्र ठाकुर, पुष्पा कुमारी सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है