कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला का शव
जिले के मेंहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत माफो गांव स्थित एक घर के कमरे में एक 56 वर्षीय महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला.
शेखपुरा. जिले के मेंहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत माफो गांव स्थित एक घर के कमरे में एक 56 वर्षीय महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी. मृत महिला की पहचान माफो गांव निवासी राधे रमन यादव की पत्नी सविता देवी के रूप में की गई है. मृतका 4 बच्चों की मां बताई गई है. मृतका के पुत्र ने महिला की गला दबा कर हत्या करने का आरोप अपने चाचा गण और उनके पुत्रों के ऊपर लगाया है. पुत्र ने बताया कि वह अपने पिता के साथ खेत से मसूर का फसल लाने चले गए थे. उसकी मां घर में अकेली थी. उसने कहा कि नाली का पानी बहाने के चलते उसका विवाद अपने चाचा हरेराम यादव सुदामा यादव और शिव शंकर यादव के साथ काफी दिनों से चल रहा है. इस विवाद को लेकर कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. उसने कहा कि कुछ दिन पहले चाचा ने लड़ाई के दौरान मां को जान से मारने की भी धमकी दी थी. उसने आरोप लगाया कि घर में अकेली उसकी मां की हत्या कर उन लोगों ने शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया, ताकि लोग आत्महत्या की घटना समझे. इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक परिवार के लोग महिला के शव को फांसी के फंदे से उतार चुके थे. उन्होंने इस मामले को जांच का विषय बताते हुए कहा कि फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर एफ एस एल की टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की सच्चाई का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
