रहुई में करेंट लगने से महिला की मौत

रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव में मंगलवार सुबह करंट लगने से 31 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान अमरजीत शर्मा की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है.

By AMLESH PRASAD | July 15, 2025 10:36 PM

बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव में मंगलवार सुबह करंट लगने से 31 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान अमरजीत शर्मा की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार, बबीता देवी सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं. इसी दौरान वह गलती से टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गयी. घटना की जानकारी तब हुई जब उनके पति की नींद खुली और उन्होंने देखा कि पत्नी अचेत अवस्था में पड़ी हुई हैं.

परिजन तत्काल उन्हें रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मृतका अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गयी है. इस घटना ने परिवार और गांव को गहरे शोक में डाल दिया है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि गांव में जर्जर और खुले तारों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है