39 लीटर शराब के साथ महिला गिरफ्तार

चेरो ओपी के पुलिस द्वारा चेरो गांव से सोमवार को 39 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | March 31, 2025 9:19 PM

बिहारशरीफ. चेरो ओपी के पुलिस द्वारा चेरो गांव से सोमवार को 39 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.ओपी प्रभारी बिकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव में गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी की जारी है. उन्होंने बताया कि आरोपिता अशोक यादव के पत्नी किरण देवी है.जो चेरो गांव के हीं रहने वाली है. जहां उनके पुराने घर से शराब बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में उक्त शराब कारोबारी पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है