जिले में चार लाख 93 हजार 193 मतदाता विधानसभा चुनाव में करेंगे मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ अहसन में मंथन सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक आयोजित कर फाइनल मतदाता सूची के प्रकाशित किये जाने की घोषणा की.
By AMLESH PRASAD |
September 30, 2025 10:28 PM
शेखपुरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ अहसन में मंथन सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक आयोजित कर फाइनल मतदाता सूची के प्रकाशित किये जाने की घोषणा की. इस मौके पर एसपी बलिराम चौधरी, डीडीसी,एसडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. फाइनल मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल चार लाख 93 हजार 193 मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे. जिसमें 2 लाख 58 हजार 975 पुरुष और 2 लाख 34 हजार 214 महिला मतदाता के साथ चार किन्नर भी हैं. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 61 हजार 990 और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 31 हजार 203 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 37 हजार 640 पुरुष और 1 लाख 24 हजार 348 महिला तथा दो थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. उसी प्रकार बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 21 हजार 335 पुरुष और 1 लाख 09 लाख 866 महिला मतदाता के साथ दो थर्ड जेंडर के मतदाता अंतिम मतदाता सूची में स्थान बनाने में सफल हुए हैं. अंतिम मतदाता सूची में 2,986 दिव्यांग मतदाता भी शामिल है. जिसमें 1505 मतदाता शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में और 1481 मतदाता बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में हैं. सरकारी सेवा में कार्यरत 246 मतदाताओं का नाम भी अंतिम मतदाता सूची में प्रकाशित किया गया है. इसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 373 और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 573 ऐसे मतदाता शामिल है. चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची में 1000 पुरुष पर 904 महिलाएं का नाम शामिल हुआ है.
प्रारूप प्रकाशन के बाद लगभग 08 हजार नये मतदाता जुड़े : गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाने के पूर्व जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 11 हजार 468 की थी. 26 जुलाई तक चलाये गये विशेष अभियान के दौरान 26 हजार 256 मतदाताओं के नाम हटाते हुए एक अगस्त को 4 लाख 85 हजार 212 मतदाताओं के नाम प्रारूप सूची में प्रकाशित किये गये. इसके बाद विशेष अभियान के द्वितीय चरण में 8,000 से ज्यादा दावा आपत्ति के आवेदन प्राप्त हुए. इसके निपटारे के बाद जिले में अंतिम मतदाता सूची में चार लाख 93 हजार 193 मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है. इस प्रकार 24 जून के बाद से जिले में मतदाताओं की संख्या 18275 कम हो गयी है. जबकि 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप के बाद 7981 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हो गयी है. गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व जिले में की जनसंख्या का 60 प्रतिशत नाम मतदाता सूची में शामिल था. जो कि अभी 58 प्रतिशत हो गया है. इसी प्रकार जून माह में मतदाता सूची का लिंगानुपात 907 से घटकर अभी 904 रह गया है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर चुनाव आयोग द्वारा 24 जून से विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी.
...
राजनीतिक दल के बीएलओ नहीं है सभी केंद्र पर : चुनाव आयोग के लगातार अनुरोध के बाद भी जिले में सक्रिय राजनीतिक दल द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट यानी बीएलए तैनात नहीं कर पाए हैं. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केवल भारतीय जनता पार्टी जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के 582 मतदान केंद्रों पर अपना बीएलए तैनात किया है. दूसरे स्थान पर राजद ने 438 मतदान केंद्रों बीएलए तैनात किया है. जबकि कांग्रेस पार्टी 281 और जदयू 184 मतदान केंद्रों पर ही बीएलए तैनात कर सकी है. शेष पार्टियां जिसमें आप, बसपा, सीपीएम, लोजपा रामविलास, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, माले आदि के एक भी बीएलए अधिकृत रूप से अभी तक तैनात नहीं किये जा सके हैं. जिले में इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर 49 मतदान केंद्रों की बढ़ोतरी की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं रहने के आधार बनाते हुए 582 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जिसमें 307 मतदान केंद्र शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में और 275 मतदान केंद्र बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है