एमएसएमइ मंत्रालय राजगीर में एक नये विस्तार केंद्र की करेगी स्थापना

एमएसएमइ मंत्रालय ने जिले के राजगीर में एक नये विस्तार केंद्र की स्थापना की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है़.

By AMLESH PRASAD | April 22, 2025 10:45 PM

बिहारशरीफ. एमएसएमइ मंत्रालय ने जिले के राजगीर में एक नये विस्तार केंद्र की स्थापना की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है़. इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र के सभाकक्ष में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इस दौरान बताया गया कि उक्त केंद्र से विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है, जिससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी. बताते चलें कि राजगीर को एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है, जहां विभिन्न प्रकार के उद्योग है. प्रमुख क्षेत्रों में हस्तशिल्प उद्योग शामिल है, जो विविध हस्तशिल्प उत्पादों का उत्पादन करने वाले अपने स्थानीय कारीगरों के लिए प्रसिद्ध है; रेडीमेड परिधान क्षेत्र, जो विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करता है और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, जो स्थानीय किसानों से कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण और विपणन करता है. इसके अतिरिक्त, फुटवियर निर्माण, लकड़ी का शिल्प और स्टील अलमारी निर्माण भी क्षेत्र में मौजूद हैं. राजगीर के युवाओं के लिए विस्तार केंद्र की स्थापना को एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इससे न केवल कौशल प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. हितधारकों का मानना है कि यह पहल बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी. इस कार्यक्रम में नालंदा के जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक सचिन कुमार, आइटीआइ राजगीर के प्रिंसिपल सुनील कुमार और ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के अनिजीत भट्टाचार्य सहित लगभग 50 हितधारकों ने भाग लिया. अनिजीत ने चल रही पहलों पर अंतर्दृष्टि साझा की और सामान्य इंजीनियरिंग की क्षमता पर प्रकाश डाला. सत्र का उद्देश्य एमएसएमइ हितधारकों की अपेक्षाओं का आकलन करना, कमियों की पहचान करना और सभी प्रतिभागियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त करते हुए सर्वोत्तम प्रथाओं का सुझाव देना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है