पंडितपुर महादलित टोला में गंगाजल की आपूर्ति ठप

नगर परिषद के वार्ड सात स्थित पंडितपुर के महादलित टोला में आठ दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 15, 2025 9:57 PM

राजगीर. नगर परिषद के वार्ड सात स्थित पंडितपुर के महादलित टोला में आठ दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है. टोला के अधिकांश घरों में गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. ग्रामीणों की माने तो मेन पाइप फटने की वजह से महादलित टोला में गंगाजल नहीं पहुंच रहा है. मुख्य सड़क के किनारे के कुछ घरों में आंशिक रूप से पानी मिल रहा है. लेकिन टोले के अंदर के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. इससे महादलित परिवारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. युवा राजद के प्रदेश सचिव गोलू यादव ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट टोला के निवासियों को परेशान कर रखा है. इसकी सूचना पीएचइडी विभाग को अनेकों बार दी गयी है. लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि टोला के सड़क किनारे के घरों की तरह सभी घरों में जलापूर्ति किया जाना अपेक्षित है. ऊँचाई पर स्थित घरों में पानी का प्रेसर नहीं पहुंच पाता है. इससे वहां के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि विभागीय लापरवाही से मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर गंगाजल पटरी से उतरती नजर आ रही है. पहले गंगाजल सभी घरों में नियमित आपूर्ति किया जाता था. अब पाइप लाइन में कहीं लीकेज है, तो कहीं पाइप टूटी फटी है. विभाग ठेकेदार मरम्मत में रुचि नहीं दिखा रहा है. पंडितपुर निवासी रीना देवी, गणेश कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि इस संकट से नागरिक बहुत परेशान हैं. मांग है कि पूरे पाइपलाइन की जांच कर जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल किया जाय ताकि गांव के हर घर को समान रूप से गंगाजल मिल सके. पीएचइडी के सहायक अभियंता मो अजहरुद्दीन अंसारी ने बताया कि पंड़ितपुर महादलित टोला की समस्या उनके संज्ञान में लाया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि विभाग द्वारा समस्या निदान के लिए त्वरित कार्रवाई की जायेगी. पाइपलाइन की खराबी को ठीक कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है