खनन के दौरान पानी बाहर बहाए जाने से पेयजल संकट गहराया
सदर प्रखंड के कारे पहाड़ी भूखंड में अत्यधिक गहराई तक खनन के दौरान पानी बाहर बाहर जाने से पेयजल संकट गहराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन सौंप कार्रवाई की मांग की. इस दौरान कारे गांव से बड़ी संख्या में समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने उत्खनन कार्य करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
शेखपुरा. सदर प्रखंड के कारे पहाड़ी भूखंड में अत्यधिक गहराई तक खनन के दौरान पानी बाहर बाहर जाने से पेयजल संकट गहराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन सौंप कार्रवाई की मांग की. इस दौरान कारे गांव से बड़ी संख्या में समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने उत्खनन कार्य करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों में रुदल पासवान ,कुंती देवी, खुशबू देवी, सरिता देवी, शंकर कुमार, सुंदरी देवी, गोरेलाल पासवान, सीमा देवी, सुनीता देवी, गिरिजा देवी, कविता देवी ,पूनम देवी ,रेखा देवी सहित अन्य ने कहां की कारे गांव से सटे हुए पहाड़ी भूखंड में विगत करीब चार वर्षो से बालाजी इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उत्खनन का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान अत्यधिक गहराई तक उत्खनन कार्य किए जाने के कारण पोखर, तालाब,कुंआ, चापाकल एवं बोरवेल काफी प्रभावित हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि उत्खनन के दौरान 200 फीट से भी अधिक गहराई तक पहाड़ की खुदाई की जा चुकी है और खुदाई के दौरान पानी को बाहर बहाया जा रहा है .ऐसे में कारे गांव के वार्ड नंबर 03,04 एवं 06 में नल जल योजना प्रभावित हो रही है और वहां पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं इसके साथ ही खेतों में सिंचाई की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ी भूखंड में अत्यधिक गहराई के कारण आए दिन अनहोनी की भी आशंका बनी रहती है. ऐसे में उन्होंने पत्थर उत्खनन कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग डीएम से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
