रोड निर्माण की मांग को लेकर मसौड़ा गांव के ग्रामीण उतरे सड़क पर

प्रखंड के वरुणा पंचायत अंतर्गत मसौड़ा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर जुलूस निकालकर सड़क निर्माण की जोरदार मांग की.

By AMLESH PRASAD | September 9, 2025 10:27 PM

अरियरी. प्रखंड के वरुणा पंचायत अंतर्गत मसौड़ा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर जुलूस निकालकर सड़क निर्माण की जोरदार मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए कहा कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, संघर्ष जारी रहेगा. जुलूस का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव कमलेश मानव और माले नेता बिशेश्वर महतो ने किया. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2021 में मुखिया की अनदेखी से निराश होकर लोगों ने खुद मिट्टी डालकर कच्ची सड़क बनायी थी. उस समय विधायक चुनाव में सभी उम्मीदवारों ने जीतने के बाद सड़क निर्माण का वादा किया था, लेकिन आज तक वादा पूरा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि अगले वर्ष विधायक और मुखिया का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, लेकिन अब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ. आंदोलन में प्रमोद कुमार, रणधीर कुमार, विजय महतो, परमेश्वर महतो, राजो महतो, अयोध्या महतो, पंकज कुमार, मोनू कुमार, विमल महतो, प्रभु महतो, कपिल महतो, मनोज रजक, किरण देवी, कौशल्या देवी, सीता देवी, उर्मिला देवी, सुरेश पासवान, सौरभ कुमार, रामरूप महतो, विदेशी महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है