वर्मी कंपोस्ट उत्पादक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
हरनौत बाजार में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) में शुक्रवार को दस दिवसीय वर्मी कंपोस्ट उत्पादक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ.
बिहारशरीफ. हरनौत बाजार में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) में शुक्रवार को दस दिवसीय वर्मी कंपोस्ट उत्पादक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. यह प्रशिक्षण बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, बिहार कौशल विकास मिशन व आरपीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका उद्घाटन केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. सीमा कुमारी , गृह विज्ञान वैज्ञानिक डॉ ज्योति सिन्हा , मृदा विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ यूएन उमेश, पशु एवं चिकित्सा विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ विद्या शंकर सिन्हा, प्लांट एंड पैथोलॉजी डिपार्मेंट के वैज्ञानिक डॉ. आरती कुमारी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रशिक्षण लेने वाले युवक- युवतियों को वर्मी कंपोस्ट के महत्व और उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई. वैज्ञानिकों ने कहा कि ट्रेनिंग लेकर युवा स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में अलग-अलग दिन विशेषज्ञ वैज्ञानिक इन प्रतिभाशाली युवक-युवतियों को ट्रेनिंग देंगे. कहा इसमें 30 प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
