स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया गया
स्थानीय कृष इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शुक्रवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया.
चंडी (नालंदा). स्थानीय कृष इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शुक्रवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. यह कार्यक्रम चंडी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अनूपा कुमारी की पहल पर आयोजित कराया गया, जिसका उद्देश्य विद्यालय के बच्चों में देशभक्ति, साहस एवं वीरता की भावना को देखना और प्रोत्साहित करना था. विद्यालय प्रबंधन के निदेशक सुमित कुमार, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की सहभागिता में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के वीर बालकों के अदम्य साहस और बलिदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम के दौरान बच्चों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और आत्मबल की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली. इस अवसर पर डा अनूपा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस मनाने का उद्देश्य यह समझना है कि आज की पीढ़ी के बच्चों में देश के प्रति कितना साहस, आत्मबल और समर्पण की भावना है. विद्यालय के निदेशक सुमित कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को केवल शैक्षणिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार, देशप्रेम और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में निरंतर प्रेरित करना है. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
