नगर विकास एवं आवास मंत्री का किया स्वागत

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार का सोमवार को इसलामपुर नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगदम्बा द्वार के समीप भव्य स्वागत किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 26, 2025 9:52 PM

इसलामपुर (नालन्दा) नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार का सोमवार को इसलामपुर नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगदम्बा द्वार के समीप भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्री जीवेश कुमार को नगर निरीक्षण के क्रम में श्री सिद्वपीठ बड़ी दुर्गा मन्दिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना कर प्रदेश के चतुर्दिक विकास, अमन चैन की कामना की. एक निजी कार्यक्रम में भाजपा नेता महेन्द्र सिंह यादव के आवास पर पहुँचकर नवविवाहिता बधू को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को आपसी चर्चा में मंत्री कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से एकजुट होकर जुट जाने की बात कही. पूर्व जिप सदस्य श्रीनिवास शर्मा ने इसलामपुर नगर में आये दिन जाम से मुक्ति के लिए नगर के पूर्व में न्यू बाईपास के निर्माण की बात से अवगत कराया. इस अवसर पर जद यू नेता पूर्व जिप सदस्य श्रीनिवास शर्मा, पूर्व जिप सदस्य सुनीता यादव, ई० कुमार गौरव उर्फ सोनू, राजीव रंजन पटेल, समाजसेवी एवं नेता विजय सिन्हा, पूर्व जिला महामंत्री विजय विश्वकर्मा, नगर मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद माथुरी, महामंत्री बीरेन्द्र यादव, नीरज चंद्रवंशी, सुविधानंद साहू, एकंगरसराय ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद उर्फ टुनटुन मुखिया, मंटू कुमार, सतीश चन्द्र बसु सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है