डायट में प्रशिक्षु शिक्षक की मौत पर हंगामा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ले रहे एक शिक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई.
शेखपुरा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ले रहे एक शिक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृत शिक्षक की पहचान प्राथमिक विद्यालय जय मंगला में कार्यरत शिक्षक मनोज कुमार के रूप में की गई. शिक्षक के निधन की खबर से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. शिक्षकों ने कहा की जुर्माना लगाने की व्यवस्था का अधिकार आखिर प्राचार्य को किसने दिया इसकी जांच हो. घटना से नाराज शिक्षकों ने सदर अस्पताल परिसर और डायट कॉलेज में जमकर हंगामा किया तथा डायट कॉलेज के प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. आक्रोशित शिक्षकों ने बताया कि जिले के टीचर ट्रेनिंग सेंटर (डायट) में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था. बुधवार को प्रशिक्षण का तीसरा दिन था. इसी दौरान शिक्षक मनोज कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र में परोसे जा रहे खराब भोजन का विरोध किया. इसको लेकर भोजन बनाने वाले मेस के कर्मियों से उनकी नोकझोंक हो गई. इसके बाद मेस के संचालक मिंटू कुमार ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया. शिक्षकों के अनुसार, जब इस घटना की जानकारी डायट कॉलेज के प्राचार्य सुशांत सौरभ को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और मनोज कुमार सहित प्राथमिक विद्यालय के एक अन्य शिक्षक अमर्त्य सेन से स्पष्टीकरण मांगते हुए दोनों पर चार-चार हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया. इसका दोनों शिक्षकों ने विरोध किया. इसके बाद प्राचार्य और शिक्षकों के बीच तीखी बहस हो गई.इसी दौरान शिक्षक मनोज कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे मौके पर ही गिर पड़े. उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. शिक्षकों का आरोप है कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें घटिया गुणवत्ता का भोजन दिया जाता है, रहने और सोने की समुचित व्यवस्था नहीं है तथा छोटी-छोटी बातों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. शिक्षकों का कहना है कि इसी मानसिक दबाव के कारण तबीयत बिगड़ने से मनोज कुमार की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना की पुलिस सक्रिय हुई और सदर अस्पताल व डायट कॉलेज पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया. हालांकि शिक्षक डायट कॉलेज के प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. इधर, शिक्षक मनोज कुमार के निधन की सूचना मिलते ही उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर मौजूद परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो जिलेभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इधर ,घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओ रोहित कर्दम शिक्षकों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
