बेकाबू हाइवा सड़क किनारे पलटी, चालक जख्मी

शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर औधे-राजोपुर गांव के बीच गिट्टी लदा एक बेकाबू हाइवा ट्रक असंतुलित होकर अचानक सड़क किनारे खड्ड में जा पलटा.

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 9:57 PM

शेखपुरा. शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर औधे-राजोपुर गांव के बीच गिट्टी लदा एक बेकाबू हाइवा ट्रक असंतुलित होकर अचानक सड़क किनारे खड्ड में जा पलटा. घटना में ट्रक का चालक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज हेतु स्थानीय लोगो की सहायता से बरबीघा स्थित एक निजी क्लीनिक में ले जाकर भर्ती कराया गया. जबकि, वाहन पर सवार ट्रक का उपचालक कूद कर भाग निकला. घटना में वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही हथियावां थाना की पुलिस घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया. इस बाबत हथियावां थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि घटना के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. अन्यथा सड़क से गुजर रहे राहगीरों की जान जा सकती थी. घटना के बाद घायल ट्रक चालक को वाहन मालिक द्वारा किसी गुप्त स्थान पर ले जाकर इलाज कराया जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के टोटियां पहाड़ से पत्थर प्लांट से गिट्टी लोड करके हाइवा बरबीघा के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में घटना घटी. वाहन का चालक वाहन को तेज गति में ले जाने के दौरान संतुलन खो बैठा. इसके कारण यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन मुजफ्फरपुर जिला का बताया गया है. घटना के बाद वाहन का मालिक और अन्य कर्मी हाइवा को लावारिस अवस्था में छोड़ कर भाग निकले है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version