अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो जख्मी
थरथरी मुख्य मार्ग बिहारी रोड बाबा अभय नाथ धाम के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
हिलसा. थरथरी मुख्य मार्ग बिहारी रोड बाबा अभय नाथ धाम के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के भट्टबिगहा गांव निवासी 35 वर्षीय पुत्र शिवकुमार एवं कराय परसुराय थाना क्षेत्र के हुडारी गांव निवासी रवींद्र कुमार के 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में किया गया. जख्मी शिव कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम दोनों बाइक से हिलसा थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में जा रहे थे. तभी बिहारी रोड बाबा अभय नाथ धाम के समीप से 200 मीटर पहिले विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. दोनों जख्मी हो गए. स्थानीय लोग व पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर नीतीश कुमार को चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया. जबकि शिव कुमार को अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
