बाइक व टोटो की टक्कर में दो जख्मी

गुरुवार को सरमेरा बिहटा एसएच 78 पर अहियापुर मोड़ के निकट बाइक व टोटो की टक्कर हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | March 20, 2025 8:35 PM

सरमेरा (नालंदा). गुरुवार को सरमेरा बिहटा एसएच 78 पर अहियापुर मोड़ के निकट बाइक व टोटो की टक्कर हो गई. जिसके कारण बाइक पर सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ज़ख्मियों में स्थानीय अहियापुर मुसहरी गांव निवासी हरिनंदन रविदास का 26 वर्षीय पुत्र बाइक चालक रंजन कुमार तथा बाइक पर पीछे बैठा बाइक चालक का पड़ोसी दिनेश रविदास का 13 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार शामिल है. दोनों ज़ख्मियों को डायल 112 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी बब्बन कुमार सिंह के सहयोग से सरमेरा स्थित अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ ललित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ज़ख्मियों को बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे के बाद मौके से टोटो चालक फरार होने में सफल रहा. सूत्रों की माने तो टोटो चालक के सिर में भी चोट आई है. परंतु वह अपने टोटो के साथ भाग निकला. घटना की सूचना पर सरमेरा अस्पताल पहुंचे ज़ख्मियों के परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक सवार सरमेरा बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे. इस बीच अहियापुर मोड़ के पास आईटीआई कॉलेज के निकट यह हादसा हो गया. घटना में बिना हेलमेट पहने बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट आई है. अगर हेलमेट पहने होते तो सिर चोटिल होने से बच सकता था. यातायात एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद भी अधिकांश बाइक सवार बगैर हेलमेट के ही सफर के लिए निकल पड़ते हैं. जिसके कारण बड़ी घटना का शिकार हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है