बाइक व इ रिक्शा के बीच टक्कर में दो जख्मी

हिलसा कोरामा पथ के मलावां गांव के पास बाइक एवं ई रिक्शा के बीच में गुरूवार की दोपहर में भीषण टक्कर हो जिसमे बाइक चालक एवं ई रिक्सा पर सवार यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया़

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 26, 2025 10:48 PM

हिलसा़ हिलसा कोरामा पथ के मलावां गांव के पास बाइक एवं ई रिक्शा के बीच में गुरूवार की दोपहर में भीषण टक्कर हो जिसमे बाइक चालक एवं ई रिक्सा पर सवार यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया़ बाइक सबार को चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया. जख्मी बाइक चालक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के होरिल विगहा निवासी दिलीप बिंद के 30 वर्षीय मदन बिंद किया गया जबकी यात्री हिलसा थाना क्षेत्र में मलावा गांव निवासी मुरारी के 40बर्षीय पुत्र पिंटू कुमार कुमार है, पिंटू सिपाही के पद पर कटिहार मे कार्यरत है़ वह छुट्टी लेकर अपने घर आया था. हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया की आवेदन मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है