दंपती को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, पति की मौत

थाना क्षेत्र के गिरियक बाजार में मंगलवार को पत्नी का इलाज करा घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दंपती को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 9:24 PM

गिरियक.

थाना क्षेत्र के गिरियक बाजार में मंगलवार को पत्नी का इलाज करा घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दंपती को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक चला रहे महिला के पति की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठी पत्नी बाल-बाल बची. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण के मदद से दंपती को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल ले गयी. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार कादिरगंज निवासी 40 वर्षीय आनंद प्रसाद अपनी पत्नी का इलाज कराने भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल आये थे. अस्पताल में इलाज करने के बाद वापस अपने घर कादिरगंज लौटने के दौरान गिरियक बाजार के पास पीछे से आ तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक में ओवरटेक करने के दौरान पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार आनंद प्रसाद ट्रक के तेज ठोकर लगने से लहूलुहान होकर बीच सड़क गिर गये. वहीं पत्नी सड़क किनारे गिरी. सड़क पर गिरे आनंद प्रसाद को ग्रामीणों ने इलाज के लिए भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल ले आए जहां उन्होंने मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया.

नहीं मिला वार्ड बॉय, खुद ही घायल पति स्ट्रैचर पर सुलाकर महिला गयी डॉक्टर के पास :

गिरियक बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में घायल पति आनंद प्रसाद को ग्रामीणों की सहायता से भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद उसके साथ उसकी पत्नी वार्ड बॉय और स्टेचर के लिए इधर-उधर भटकते रही. हालांकि किसी तरह महिला को स्टैचर तो मिल गया, लेकिन 10 मिनट तक वार्ड बॉय नहीं मिला. नतीजेतन महिला खुद ही स्ट्रैचर को खींच कर विम्स अस्पताल के इमरजेंसी विभाग पहुंची. जहां चिकित्सकों ने महिला के पति को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version