करेंडे गांव के किसान धान खरीद नहीं होने से परेशान

प्रखंड के सियानी पंचायत अंतर्गत करण्डे गांव के किसान धान की खरीदी नहीं होने से काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 27, 2025 9:22 PM

चेवाड़ा. प्रखंड के सियानी पंचायत अंतर्गत करण्डे गांव के किसान धान की खरीदी नहीं होने से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि पैक्स द्वारा धान खरीदी शुरू नहीं किए जाने से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसान प्रमोद कुमार उर्फ मुरारी सिंह ने बताया कि पैक्स कर्मियों द्वारा यह कहा जा रहा है कि धान खरीदी के लिए फिलहाल उनके पास राशि उपलब्ध नहीं है, जिस कारण खरीदारी नहीं की जा रही है.उन्होंने आरोप लगाया कि प्रति क्विंटल धान पर 9 किलो अतिरिक्त धान की मांग की जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है. इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों के बजाय व्यापारियों का धान खरीदा जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से शिकायत भी की है. वहीं, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि सियानी पैक्स को धान खरीदी के लिए अभी पर्याप्त राशि नहीं मिली है, जैसे ही राशि उपलब्ध होगी, धान की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है