पूर्व उपप्रमुख किरण सिन्हा की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

सांसद ने कहा कि किरण सिन्हा केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं थीं, बल्कि वे गरीबों और असहायों की सच्ची सहारा थीं.

By AMLESH PRASAD | December 30, 2025 10:21 PM

हिलसा. गरीबों और असहायों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है. यह बातें नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के अकबरपुर गांव में दिवंगत पूर्व प्रखंड उप प्रमुख किरण सिन्हा की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहीं. सांसद ने कहा कि किरण सिन्हा केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं थीं, बल्कि वे गरीबों और असहायों की सच्ची सहारा थीं. उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया. पंचायत स्तर पर विकास की रोशनी फैलाने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जायेगी. सांसद ने कहा कि उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं. उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया गया. सांसद ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से आत्मिक सुख मिलता है और उनकी दुआएं जीवन में सफलता के द्वार खोलती हैं. उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से व्यर्थ औपचारिकताओं से ऊपर उठकर असहायों की सेवा में आगे आने की अपील की. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, बीडीओ अमर कुमार, पूर्व एमएलसी राजू यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव, प्रकाश कश्यप उर्फ बिट्टू, शिवकुमार शर्मा उर्फ राजीव रंजन, राजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य अजय कुमार, अनिल प्रमुख, मंडल मुखिया,विकास कुमार, नीरज प्रियदर्शी, मनोज कुमार, रजनीश ठाकुर, कुंदन कुमार, विपिन कुमार, अशोक कुमार सिंह, गुड्डू रंगीला, गौरव प्रकाश, आशुतोष कुमार गौरी, संजीव कुमार, मोहम्मद असलम, गणेश रजक, राजीव कुमार उर्फ राजू,चंदन कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने दिवंगत किरण सिन्हा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है