पर्यटकों को मिलेगा राजगीर जू सफारी में विदेशी तीतर
पर्यटक शहर राजगीर के जू सफारी के पक्षी एवियरी में दो नवीन एवं दुर्लभ विदेशी तीतर प्रजातियों सिल्वर फीजेंट और गोल्डन फीजेंट को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया गया है.
प्रतिनिधि, राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर के जू सफारी के पक्षी एवियरी में दो नवीन एवं दुर्लभ विदेशी तीतर प्रजातियों सिल्वर फीजेंट और गोल्डन फीजेंट को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया गया है. इन अत्यंत आकर्षक, रंग-बिरंगे और विशिष्ट पक्षियों के आगमन से एवियरी की जैव-विविधता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. यह पहल न केवल जू सफारी की शोभा बढ़ा रही है, बल्कि पर्यटकों को वैश्विक पक्षी जगत की समृद्ध विविधता को निकट से देखने और समझने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान कर रही है. जू सफारी प्रबंधन द्वारा इन विदेशी तीतरों के लिए प्राकृतिक परिस्थितियों के अनुरूप विशेष आवास विकसित किया गया है. उनके रहन-सहन को ध्यान में रखते हुए संतुलित एवं वैज्ञानिक पोषण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि पक्षी स्वस्थ रह सकें और अपने स्वाभाविक व्यवहार का सहज रूप से प्रदर्शन कर सकें. उनके उन्नत स्वास्थ्य देखभाल, नियमित चिकित्सकीय जांच और सतत निगरानी प्रणाली के माध्यम से उनकी सुरक्षा और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जू सफारी के निदेशक राम सुन्दर एम ने बताया कि राजगीर जू सफारी का उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण, जैव-विविधता संवर्धन और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना भी है. उन्होंने कहा कि सिल्वर और गोल्डन फीजेंट जैसी दुर्लभ विदेशी प्रजातियों का समावेशन पर्यटकों के साथ-साथ विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए भी शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. इन पक्षियों के माध्यम से लोग विभिन्न देशों की पक्षी प्रजातियों, उनके व्यवहार और संरक्षण के महत्व को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे. जू सफारी प्रबंधन का मानना है कि यह पहल लोगों में पक्षी संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करेगी। भविष्य में जैव-विविधता संरक्षण के प्रयासों को और अधिक सशक्त बनाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
