जिले के 267 सीआरसी में आयोजित होगी मशाल खेल प्रतियोगिता

जिले के सरकारी विद्यालयों में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन शुरू हो गया है. विद्यालय स्तर पर चयनित खिलाड़ी सीआरसी स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे.

By AMLESH PRASAD | May 7, 2025 11:07 PM

बिहारशरीफ. जिले के सरकारी विद्यालयों में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन शुरू हो गया है. विद्यालय स्तर पर चयनित खिलाड़ी सीआरसी स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो शाहनवाज ने बताया कि जिले के कुल 267 संकुल संसाधन केन्द्रों में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024 के तहत अंडर-14 तथा अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का अलग-अलग आयोजन किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रत्येक सीआरसी विद्यालय पर 19 से 31 मई 2025 तक की अवधि में सुविधानुसार 03 दिन मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. राज्य कार्यालय द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रतियोगिता आयोजन में खर्च होने वाली राशि सभी सीआरसी को उपलब्ध करा दिया गया है. मशाल प्रतियोगिता सीआरसी स्तर पर कराने के बाद प्रतियोगिता की फोटोग्राफ जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. प्रतियोगिता में पांच विधाओं का होगा आयोजन : मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों के बीच पांच खेल विधाओं का आयोजन कराया जायेगा. इनमें अंडर 14 तथा अंडर 16 आयुवर्ग में बालक तथा बालिका वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिता होगी. खेल विधाओं में एथलेटिक्स 60/600 मीटर, 100/800 मीटर, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, साईकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल खेल शामिल है. लंबे अरसे से फरार वारंटी धराया अरियरी. स्थानीय थाना पुलिस ने हुसैनाबाद पंचायत के विद्यापुर गांव में छापेमारी कर लंबे अरसे से एक फरार वारंटी को धर दबोचा. छापेमारी का नेतृत्व अरियरी थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने की. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी विद्यापुर गांव निवासी दिनेश दास का पुत्र जितेंद्र दास बताया गया है. वर्षों से इसके फरार रहने के कारण कोर्ट द्वारा इसके विरुद्ध इस्तहार वारंट जारी किया गया था. कोर्ट के आदेश पर इसकी गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार वारंटी को पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है